No icon

शनिदेव को प्रसन्न करने लगाए यह पौधा - Plant this plant to please Shani Dev by Astrologer Ruchi Joshi

शमी (Shami) का पौधा शनिदेव को सबसे प्रिय है।

"शमी" का पौधा जिस घर मे भी होता हैं, शनिदेव की कृपा सदैव उस घर पर बनी रहती हैं। तथा शनिदेव की कृपा बना देती हैं रंक से राजा। हिन्दू सभ्यता में मान्यता हैं कि शमी के पौधे को लगाकर उपासना करने से घर मे खुशहाली रहती हैं।
1- शमी की पूजा करने से शनिदेव का प्रकोप कम होता हैं। तथा बिगड़ते काम बनने लगते है, जिनको शनि की साढ़े साती या ढैय्या चल रही हो तो उनके लिए शमी पूजन रामबाण हैं।
2-शमी की लकड़ी को यज्ञ की वेदी के लिए पवित्र माना जाता है।
3-शमी की पत्तियों को शिवजी को अर्पित करने से 108 बेलपत्र का पुण्य प्राप्त होता हैं। माता लक्ष्मी, गणेशजी को भी शमी पत्र अत्यंत प्रिय हैं।
4- शमी को घर के मुख्य द्वार के बायीं ओर लगाए, अगर बालकनी में लगाना हो तो पश्चिम दिशा में लगाये। तथा नियमित रूप से सरसो के तेल का दीपक जलाएं।

 

Shami's plant is most dear to Shani Dev.

Wherever there is a plant of "Shami" in the house, Shani Dev's blessings always remain in that house. And Shani Dev's grace makes you king from rank. It is a belief in Hindu civilization that by worshipping Shami's plant, there is happiness in the house.

1- Worshiping Shami reduces the wrath of Shani Dev. And bad things start to happen, for those who are suffering from seven and a half sati or dhaiya of Shani, then worshipping Shami is a panacea for them.
2 - Shami wood is considered sacred for the sacrificial altar.
3 - By offering Shami's leaves to Lord Shiva, one gets the virtue of 108 belpatra. Shami letters are very dear to Mata Lakshmi and Ganesha too.
4- Plant Shami on the left side of the main door of the house, if you want to plant it on the balcony, then plant it in the west. And regularly light a mustard oil lamp.

Comment As:

Comment (0)