No icon

रसोईघर में इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का प्रयोग - Use of Electronic Devices

सभी घरों की रसोईघर में कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का प्रयोग होता है, यदि इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों वास्तुशास्त्र के अनुसार नियमित दिशा में ना रखे तो यह एक वास्तु दोष है जिसका पूर्ण प्रभाव घर की लक्ष्मी पर पडता है। 


वास्तुशास्त्र के अनुसान इन इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को वास्तुअनुरूप जमा कर वास्तु दोष दूर किया जा सकता है।  रसोईघर में अगर फ्रीज रखना होतो उसे आग्नेय, दक्षिण,पश्चिम या वायव्य कोण स्थापित करें, माइक्रोवेव एवं मिक्सर को आग्नेय या दक्षिण में रखें।

Comment As:

Comment (0)