No icon

गणेश चतुर्थी  - Ganesh Chaturthi

गणेश चतुर्थी  
प्रत्येक मास में दो चतुर्थी होती है, पूर्णिमा के बाद आने वाली कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को संकष्टी चतुर्थी कहते हैं, और अमावस्या के बाद आने वाली  शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को विनायक चतुर्थी कहते हैं। ऐसी मान्यता है,कि यदि निकट भविष्य में किसी अमित संकट की शंका हो या पहले से ही संकटापन्न अवस्था बनी हुई हो  तो उसके निवारण के निमित्त इस व्रत को करना चाहिए। यह व्रत सभी महीनों में कृष्ण चतुर्थी को किया जाता है। संकष्टी चतुर्थी अगर मंगलवार के दिन पड़ती है, तो उसे अंगारक चतुर्थी कहते हैं। अंगारक चतुर्थी को बहुत शुभ माना जाता है। संकष्टि गणेश चतुर्थी व्रत करने से घर परिवार में आ रही विपदा दूर होती है। शिव गौरा के पुत्र श्री गणेश असीम सुख की प्राप्ति कराते हैं। गणेश चतुर्थी का व्रत करने से सभी तरह के विघ्नों से मुक्ति मिल जाती है।

पूजन विधि

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार किसी भी शुभ कार्य को करने से पहले भगवान गणेश की पूजा की जाती है,संकष्टी चतुर्थी व्रत करने से विघ्नों से मुक्ति, सुख -संपन्नता, बुद्धि, बल, समृद्धि, सदैव बनी रहती है। संकष्टी का अर्थ होता है-" संकट को हरने वाली चतुर्थी " संस्कृत में संकष्टी का अर्थ होता है- "कठिन समय से मुक्ति पाना"। इस दिन सूर्योदय के समय से लेकर चंद्रमा उदय होने के समय तक उपवास रखते हैं। इस व्रत में केवल फल का ही सेवन करते हैं ।संकष्टी चतुर्थी के दिन सबसे पहले सुबह उठे, स्नान करें। भगवान गणेश की पूजन करते समय अपना मुंह पूर्व या उत्तर दिशा की ओर रखें। दीप प्रज्वलित करें, पृथ्वी माता, दीपक, कलश पूजन करें। तत्पश्चात भगवान गणेश को पंचामृत, शुद्ध जल से स्नान कराएं। लाल आसन पर विराजित करें ,अक्षत, सिंदूर ,लाल पुष्प ,दूर्वा चढ़ाएं, धूप दीप करें, मोदक का भोग लगाएं। तत्पश्चात गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ, गणपति के 12 नाम व चतुर्थी की कथा कहे, आरती करें। रात को चंद्रोदय के समय गणपति जी की पूजन करें। तत्पश्चात चंद्र देवता के दर्शन करें कच्चे दूध का अर्घ्य विधिवत( उपरोक्त अनुसार )पूजन करें। श्रीफल, मोदक का भोग लगाएं, इसके पश्चात भोजन करें।

 

Ganesh Chaturthi

There are two Chaturthi in each month, the Chaturthi of Krishna Paksha after the full moon is called Sankashti Chaturthi, and the Chaturthi of Shukla Paksha after Amavasya is called Vinayaka Chaturthi. It is believed that if there is a doubt of an immense crisis in the near future or if there is already an endangered state, then this fast should be done for its prevention. This fast is observed on Krishna Chaturthi in all months. If Sankashti Chaturthi falls on Tuesday, it is called Angarak Chaturthi. Angarak Chaturthi is considered very auspicious. Fasting on Sankashti Ganesh Chaturthi removes the misfortune in the family. Shri Ganesh, son of Shiva Gaura, provides unlimited happiness. Fasting Ganesh Chaturthi helps in getting rid of all kinds of obstacles.

 

Worship method

According to religious beliefs, Lord Ganesha is worshipped before performing any auspicious work, fasting on Sankashti Chaturthi, freedom from obstacles, happiness, prosperity, wisdom, strength, prosperity, always remain. Sankashti means "Chaturthi to defeat crisis" In Sanskrit, Sankashti means "to get rid of difficult times". On this day, from the time of sunrise to the time of the rise of the moon, they fast. Only fruits are consumed in this fast. On the day of Sankashti Chaturthi, first, get up in the morning, take bath. While worshipping Lord Ganesha, keep your mouth facing east or north. Light the lamp, worship Mother Earth, Deepak, Kalash. After that give Lord Ganesha a bath with panchamrit, pure water. Offer on the red seat, offer Akshat, vermilion, red flower, Durva, light incense, offer modak. After that, recite Ganapati Atharvashirsha, tell the 12 names of Ganapati and the story of Chaturthi, perform aarti. At night, worship Lord Ganpati at the time of moonrise. After that, visit the lunar deity, worship the raw milk arghya duly (as above). Offer shrimp, modak, and then eat it.

Comment As:

Comment (0)