
समस्त कष्टों को हर लेते हैं यह 12 नाम - These 12 names take all the trouble
समस्त कष्टों को हर लेते हैं यह 12 नाम
हनुमान जी के 12 नामों में से हर नाम की अपनी महिमा है। इनके जाप करने से सारे कष्ट दूर हो जाते हैं। अजर अमर है हनुमान अपने भक्तों पर कृपा करते हैं और उनके सारे कष्ट संकट मोचन हर लेते हैं।महावीर हर युग में अपने भक्तों की समस्याओं का समाधान करते हैं।
हनुमान चालीसा में लिखा हुआ है...
"संकट कटे मिटे सब पीरा जो सुमिरे हनुमत बलबीरा"
"भूत पिशाच निकट नहीं आवे महावीर जब नाम सुनावे"
जैसे राम नाम की महिमा अपरमपार है, ठीक वैसे ही प्रभु श्रीराम के परम भक्त श्री हनुमान के नाम की भी महिमा अनंत फलदायी मानी जाती है।
रामचरितमानस में लिखा हुआ है...
"कलयुग केवल नाम अधारा सुमिर सुमिर नर उतरीं पारा"
अर्थात कलयुग में हनुमान ही सबसे प्रभावशाली देता है और उनका नाम सुमरनै से ही सारे काम बन जाते है। यह नाम भक्त सुबह, दोपहर ,शाम ,रात्रि किसी भी समय कितनी भी बार पूरी श्रद्धा के साथ कर सकता है। जिससे उस भक्तों पर महावीर का आशीर्वाद सदा बना रहता है। सारे कष्ट दूर हो जाते है।
हनुमान जी के 12 नाम:
1 ॐ हनुमान
2 ॐ अंजनी सुत
3 ॐ वायु पुत्र
4 ॐ महाबल
5 ॐ रामेष्ठ
6 ॐ फाल्गुण सखा
7 ॐ पिंगाक्ष
8 ॐ अमित विक्रम
9 ॐ उदधिक्रमण
10 ॐ सीता शोक विनाशन
11 ॐ लक्ष्मण प्राण दाता
12 ॐ दशग्रीव दर्पहा