
यह वस्तुएँ देव पूजा के योग्य नहीं रहती - These things are not worthy of worship
पानी, दूध, दही, घी आदि में अंगुली नही डालना चाहिए। इन्हें लोटा, चम्मच आदि से लेना चाहिए क्योंकि नख स्पर्श से वस्तु अपवित्र हो जाती है अतः यह वस्तुएँ देव पूजा के योग्य नहीं रहती हैं।
Finger should not be put in water, milk, curd, ghee etc. They should be taken with lotus, spoons etc. because the object becomes impure by touching fingernails, so these things are not worthy of Dev Puja.