वास्तुशास्त्र के अनुसार प्रत्येक भवन में ब्रह्म स्थान बड़ा महत्व रखता हैं। ये भवन का बिल्कुल मध्य स्थान होता हैं। इसी स्थान से सकारात्मक ऊर्जा पूरे घर मे होती हैं। वास्तुशास्त्र के अनुसार यह सूर्य का स्थान माना जाता हैं। ब्रह्म स्थान को स्वच्छ रखे, यहां खंबा आदि ना हो, कोई भारी सामान यहां रखना वर्जित हैं।
According to Vastu Shastra, Brahma place has great importance in every building. This is exactly the centre of the building. From this place, there is positive energy in the whole house. According to Vastu Shastra, it is considered to be the place of the Sun. Keep the Brahma place clean, there should be no pillars etc., it is prohibited to keep any heavy things here.